25-26 को हमीरपुर और 27 को अन्य जिलों के कलाकारों के होंगे ऑडिशन
हमीरपुर, 20 फरवरी – हिमखबर डेस्क
5 से 8 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले सुजानपुर के चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2023 की सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को भी पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस संबंध में होली उत्सव की सांस्कृतिक उपसमिति ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपसमिति के अध्यक्ष एवं एडीसी जितेंद्र सांजटा ने सोमवार को अन्य सदस्यों के साथ बैठक करके उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के संबंध में व्यापक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को अधिक से अधिक समय प्रदान करने के साथ-साथ कार्यक्रमों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसलिए लोक कलाकारों की छंटनी के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे।
ये ऑडिशन उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर के साथ ही स्थित बचत भवन के हॉल में होंगे। जितेंद्र सांजटा ने कहा कि 25 और 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला हमीरपुर के लोक कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे, जबकि 27 फरवरी को प्रदेश के अन्य जिलों के लोक कलाकार अपना ऑडिशन दे सकेंगे।
एडीसी ने हमीरपुर और अन्य जिलों के लोक कलाकारों से आग्रह किया है कि वे 25 फरवरी तक आवेदन कर दें तथा निर्धारित समय के अनुसार हमीरपुर के बचत भवन में ऑडिशन में भाग लें। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, अन्य अधिकारी एवं उपसमिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।