कांगड़ा- राजीव जसवाल
हिमालयन सेवियर्स ब्लड डोनेशन सोसायटी कांगड़ा व माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट कांगड़ा के सौजन्य से इस साल कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा की जयंती मनाई जा रही है।
इस उपलक्ष पर स्थानीय कलाकार मां की चौकी का गुणगान सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक करेंगे। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि कोविड़ के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस बार भंडारा नहीं करवाया जाएगा।
इस अवसर पर हवन यज्ञ, पाठ मंदिर में ही होगा। 16 फरवरी के दिन सुबह मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों, गुब्बारों व फूलों के साथ सजाया जाएगा। शाम के समय मां की जयंती के उपलक्ष पर केक भी काटकर श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा। जयंती के उपलक्ष्य पर मां बज्रेश्वरी के प्रवेश द्वार को भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा।
हिमालयन सेवियर्स के अध्यक्ष हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोसाइटी के द्वारा मां बज्रेश्वरी देवी जी के जन्मदिवस को बड़े ही उत्साह पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें हमें कांगड़ा प्रशासन और पुजारी वर्ग का विशेष सहयोग मिल रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जो भी रक्त दानी निस्वार्थ रूप से मां जयंती के उपलक्ष्य पर रक्तदान करना चाहे वह मंदिर परिसर में पहुंचकर रक्तदान कर सकता है।
इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक कुमार साहिल, सौरव शर्मा, शान सिंह, संजीव कुमार , मोहित गर्ग, सुनील सुफी, नीतीश मेहरा, रामस्वरूप, सनी शर्मा, अमित मीतू व अन्य कलाकार माता बज्रेश्वरी की महिमा का गुणगान करेंगे।
हिमाचल के प्रसिद्ध एंकर संदीप चौधरी मां बज्रेश्वरी की जयंती पर मंच संचालन के द्वारा अपने खूबसूरत अंदाज से भक्तों को भक्तिमय करेंगे।
झांकी कलाकार टिंकू विहान व देश राज राणा की राधा कृष्ण, शंकर पार्वती ओर माँ शेर सवारी की झांकियां इस अवसर आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
इस पावन कार्यक्रम को आयोजित करने में हिमालयन सेवियर्स के पदाधिकारी हरीश कुमार, सन्नी कॉल, पुजारी निशान्त शर्मा , अमित शर्मा, नीरज चंदेल, ईशान वोहरा, विक्रांत शर्मा, संजीव, दीपक जौड़ा, एंकर सन्दीप चौधरी सहित सभी सदस्य अपना अहम योगदान अदा कर रहे हैं।