हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पपरोला में किंडरगार्टन कक्षा का ग्रेजुएशन डे संपन्न
बैजनाथ – आशुतोष
हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पपरोला में नर्सरी कक्षा से लेकर अपर किंडरगार्टन तक का वार्षिक परिणाम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर किंडरगार्टन कक्षा के बच्चों के लिए विशेष “ग्रेजुएशन डे” आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों को विशेष ग्रेजुएशन कैप पहनाकर एवं रिपोर्ट कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस खुशी के मौके पर सभी बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की। यह आयोजन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक था, जिससे उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत हुई।