हिमानी चामुंडा में स्थापित हो रहा 20 हजार लीटर का वाटर टैंक

--Advertisement--

Image

धर्मशाला- राजीव जस्वाल

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर वर्षों बाद पानी आस बंधी है। वैसे तो जल शक्ति विभाग ने पाइप लाइन तो बिछा दी है‌, लेकिन कई बार पाइप लाइन में टूट फूट होने से मंदिर में पानी नहीं पहुंच पाता। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग ने मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर 20 हजार लीटर की क्षमता वाले वाटर टैंक को स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया है। इस माह के अंत तक मंदिर जाने वाले श्र‌द्धालुओं को ही नहीं बल्कि यहां तैनात मंदिर स्टाफ को भी पानी की किल्लत नहीं रहेगी।

पिछले चार साल से अनुमानित 32 लाख रुपये के बजट से पानी की किल्लत दूर करने के लिए मंदिर प्रशासन तथा जल शक्ति विभाग इस कार्य को अंजाम देने में जुटा हैं, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों से कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया। अब जाकर इस योजना को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। स्थानीय लोगों में अमित कुमार, नेट भाटिया ने बताया कि मंदिर एक धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि एतिहासिक महत्व रखने वाली कर्मभूमि के नाम से जानी जाती है। जहां हर साल हजारों श्रद्धालु यात्रा पर जाते हैं, पानी की किल्लत हमेशा रही। अब आस बंधी है।

आदि हिमानी चामुंड़ा के लिए कई प्रस्तावित योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाई। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पानी की समस्या एक अहम रही है। मंदिर प्रशासन तथा जल शक्ति विभाग के प्रयास सराहनीय है । करडियाणा पंचायत प्रधान सरला देवी ने बताया कि हर साल मंदिर को स्थानीय ही नहीं बल्कि वाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी मंदिर का रुख करते हैं।

पानी न होने से कुछ लोग नहीं भी जा पाते थे, अब आस बंधी है इससे यात्रा भी बढ़ेगी। निर्माण ठेकेदार पंकज जंवाल ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ जगह रिसाव हो रहा था, जिसके लिए टीम भेजी गई है। टैंक का कार्य चला है इसी माह सप्लाई बहाल की जाएगी।

जल शक्ति मंडल धर्मशाला अधीशाषी अभियंता ने बताया कि हिमानी चामुंड़ा मंदिर की कुछ दूरी पर हजार लीटर की क्षमता का वाटर टैंक स्थापित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओ को पानी की किल्लत नहीं रहेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related