हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया चंबा और लाहौल-स्पीति की पुनः परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें।
चम्बा – भूषण गुरूंग
चंबा के पांगी क्षेत्र और लाहौल-स्पीति के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को दोबारा करवाने के लिए बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मौसम की विपरीत परिस्थितियों के दौरान स्थगित की गई चंबा के पांगी क्षेत्र और लाहौल-स्पीति के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को दोबारा करवाने के लिए बुधवार को नया शेड्यूल जारी कर दिया गया।
ये परीक्षाएं 26 मार्च से 3 अप्रैल तक संचालित की जाएंगी। आठवीं एसओएस, नौंवी नियमित, दसवीं नियमित और एसओएस, जमा एक नियमित और जमा दो के नियमित और एसओएस के छात्र ये परीक्षाएं देंगे।