ज्वाली, माधवी पंडित
ज्वाली उपंमडल की ग्राम पंचायत हार में शुक्रवार को पंचायत प्रधान मनजीत सिंह के माध्यम से वेरोजगार व्यक्तियों के लिए हिमाचल मेन पावर एसोशिएशन सुन्दरनगर द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में आईटीआई के सभी ट्रेडों के अभियार्थीयो , सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर,डेटा एंट्री आपरेटर, इत्यादि सभी ट्रेडों का सामान्य ज्ञान के आधार पर परिक्षा व पर्सनल इंटरव्यू लिया गया है। वता दें कि इस रोजगार मेले में दूर दूर से आए अभियार्थीयों ने रोजगार पाने हेतु भाग लिया गया। इस रोजगार मेले में 166 अभियार्थीयों से लिखित व पर्सनल इंटरव्यू लिया गया जिसमें 92 अभियार्थी ही इस परिक्षा में नियुक्त किए गए।
हिमाचल मेन पावर एसोशिएशन सुन्दरनगर के एमडी अभिनाश शर्मा ने कहा कि इस एसोसिएशन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को आज ही ज्वाइनिंग लेटर दें दिया गया। तथा इन अभ्यर्थियों को कम्पनी में 19अप्रैल को नौकरी ज्वाईन करनी होगी।
उन्होंने कहा कि नियुक्त अभियार्थीयों को एमटी ओटोक्रश,गोदरेज,सिपला, जेड पलस सिक्योरिटी, इंडस्ट्री सिक्योरिटी, तथा अपनी कम्पनी की शाखाओं में इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर कर रखा जाएगा। बता दें कि इन अभ्यर्थियों को 12हजार सैलरी के साथ निशुल्क खाना व रहने की सुविधा होगी ।
इस मौके पर वोर्ड ओफ मैवर हिमाचल सरकार दिनेश भाटिया, सिविल इंडिया कोर्डिनेटर के के सहगल, विनीता, श्रवण,धनदेव,अनिल,रवि , हार पंचायत प्रधान मनजीत सिंह, उपप्रधान विनोद कुमार, पंचायत सचिव अशीष जमवाल भाजयुमो अध्यक्ष अमित शर्मा, आदि मौजूद रहे।