सोलन के सुबाथू में फटा बादल, मलबे की चपेट में आई गाडिय़ां, डर के साए में बीती रात
सोलन – रजनीश ठाकुर
सोलन जिला के सुबाथू में मंगलवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। देर रात थड़ी क्षेत्र में बदल फटने से सडक़ पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसने कई गाडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कई वाहन हवा में लटक गए और रोड भी पूरी तरह से बंद हो गया।
भारी बारिश और बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ बिजली के चमकने से लोगों में दहशत का एक माहौल है। लोग इतने डर गए कि देर रात से ही वे घरों से बाहर निकल आए और राहत एवं बचाव के कार्य मे जुट गए। प्रशासन ने भी जेसीबी लगाकर मार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
मंडी के कटौला में भारी बारिश, उफान पर उतरशाल का बागी नाला
भारी बारिश के चलते मंडी के कटौला में लोग सहमे हुए हैं। बुधवार को फिर से उतरशाल के बागी नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। अभी तक नाले ने बहुत कुछ तबाह किया है, जिसमें शेगली से पाराशर को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ का भी कई जगह नामोनिशान मिटा दिया है।
सुंदरनगर के नौलखा में होटल पर गिरी आसमानी बिजली, आग लगने से 20 लाख का नुकसान
सुंदरनगर के नौलखा में मंगलवार रात को हुई मूसलाधार वर्षा के बीच होटल रूप पर आसमानी बिजली गिरने से होटल के एक भाग में आग लग गई। बिजली गिरने के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बिजली गिरने से होटल मालिक को 20 लाखके करीब का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
कालका शिमला नेशनल हाईवे फिर बंद, भारी बारिश से चक्कीमोड़ के पास फिर बिगड़े हालात
कालका शिमला नेशनल हाईवे चक्कीमोड़ एक बार फिर भारी बारिश के कारण बंद हो गया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि जो वैकल्पिक मार्ग हैं, उन पर भी पहाड़ी से मलबा गिर गया है और वे भी बंद हो गए हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजऱ बनाए हुए हंै और ट्रैफिक को अन्य रास्तों व सडक़ों का इस्तेमाल किए जाने की अपील कर रहा है, वहीं एनएचएआई हाईवे रिस्टोर करने का प्रयास कर रहा है, परंतु बारिश व खराब मौसम अड़चन बन रहा है।