हिमाचल में पेट्रोल 95 पार…शतक को तैयार, लोगों के लिए गाडि़यां चलाना हुआ मुश्किल

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

महंगाई और कोरोना के दौर में पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अनेक स्थानों पर पेट्रोल के दाम सौ रुपए प्रति लीटर को पार कर चुके हैं, तो प्रदेश में भी आने वाले दिनों में पेट्रोल शतक लगाने की ओर अग्रसर है।

 

प्रदेश में बहुत से स्थानों पर रविवार को पेट्रोल की कीमतें 95 रुपए लीटर को पार कर गईं और डीजल के दाम भी 90 रुपए लीटर तक पहुंचने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल के दाम 92 रुपए प्रति लीटर के आसपास थे, जो जून के समाप्त होते-होते 95 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं।

 

रविवार को जिला शिमला में पेट्रोल के दाम 96 रुपए तक पहुंच गए, जबकि तीन जून को वहां पेट्रोल का रेट 92.30 रुपए था। जिला ऊना में पेट्रोल की कीमत 94 रुपए को छू रही है, जबकि तीन जून को यहां दाम 90.09 रुपए था। सोलन में पेट्रोल का प्रति लीटर रेट 94 रुपए के पार है, जबकि तीन जून को यहां दाम 90.83 रुपए प्रति लीटर था।

 

यानी इसी माह में अब तक पेट्रोल की कीमतों में प्रदेश में करीब चार रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है और यह बढ़ोतरी लगातार जारी है। पालमपुर क्षेत्र में ही रविवार को पेट्रोल के दाम 94.91 से 95.21 रुपये प्रति लीटर रहे, तो डीजल के दाम 87.20 से 87.46 रुपए प्रति लीटर रहे।

 

जानकारी के अनुसार रविवार को पेट्रोल के दाम अब तक के रिकार्ड स्तर पर रहे, जबकि कांगड़ा में ही जून माह में सबसे कम दाम तीन जून को 91.27 रुपए थे।

 

जानकारी के अनुसार पड़ोसी प्रदेश पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, फाजिल्का, पटियाला सहित अनेक स्थानों पर पेट्रोल के दाम रविवार को सौ रुपए प्रति लीटर को पार कर गए, ऐसे में अब हिमाचल की जनता के लिए भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। (एचडीएम)

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...