हिमाचल में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा

--Advertisement--

Image

सिरमौर, व्यूरो

हिमाचल के सिरमौर जिला की शिवालिक पहाडि़यों में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया। वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक किंग कोबरा को प्रदेश में इससे पहले कभी नहीं देखा गया। हालांकि किंग कोबरा को देखने की घटना कुछ सप्ताह पहले बीत चुकी है, लेकिन अब किंग कोबरा का वीडियो सामने आया है, जिसमें यह सांप पहाड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा है।

घटना जिला सिरमौर के कोलर पंचायत के फांदी गांव की है। यह कोबरा लगभग 15 फुट का था। उधर, डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति ने किंग कोबरा को देखा था। उसने वीडियो बनाकर वायरल की है और उसी ने ही विभाग को सूचित किया था। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मौके पर विजिट करने गए थे, परंतु उन्हें कोबरा नहीं दिखा। वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक किंग कोबरा को प्रदेश में इससे पहले कभी नहीं देखा गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related