हिमाचल में गणेश चतुर्थी की धूम, छोटी काशी सहित कांगड़ा, ऊना में विराजमान हुए गणपति बप्पा

--Advertisement--

ऊना, मंडी, बैजनाथ, कांगड़ा- हिमखबर टीम 

जिला ऊना में गणेश चतुर्थी का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कंवर अस्पताल, शीतला मंदिर, स्कोलर स्कूल, रॉकफोर्ड स्कूल, टक्का रोड में घरो में गणपत्ति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई। गणपत्ति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर 10 दिन के लिए घर व प्रतिष्ठानों में गणपति बप्पा का आयोजन किया जाएगा।

10 दिन तक भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश को धूमधाम के साथ विदाई देकर विसर्जन किया जाएगा। उधर, मंडी के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उधर, शिव नगरी बैजनाथ में 10 दिवसीय गणपति उत्सव शोभायात्रा से शुरू हो गया है।

भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना युवा गणेश मंडल बैजनाथ द्वारा महाराजा पैलेस बैजनाथ में व पंडौल रोड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में की गई। बैजनाथ के चोबीन चौक से शोभायात्रा निकाल कर गणपति बप्पा को बैजनाथ के पूरे बाजार में परिक्रमा करके पंडोल रोड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में बने भव्य पंडाल में व महाराज पैलेस में मूर्ति को स्थापित किया गया।

इसके अतिरिक्त गणेश चतुर्थी पर शुक्रवार को कांगड़ा के सराफा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में कई जगह गणेश उत्त्सव के लिए गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर कांगड़ा सराफा बाज़ार में भी वर्षों से चली आ रही इस पूजा के लिए गणपति जी की विशाल मूर्ति स्थापित की गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...