हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण शिक्षण संस्थान 15 मई तक बंद करने की तैयारी

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलाें के कारण शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद करने की तैयारी है। कैबिनेट की बैठक के लिए विभाग इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसमें तर्क दिया जा रहा है कि अभी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्कूलों को यदि खोला जाता है तो संक्रमण छात्रों तक पहुंच सकता है।

ऐसे में स्कूलों और कॉलेजों को फिलहाल बंद ही रखा जाए। अभी एक मई तक के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। फिलहाल प्रधानाचार्य स्कूल आ रहे हैं और यह आवश्यकता अनुसार स्टाफ बुला सकते हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक्टिव केस 15 हजार के पार हो गए हैं।

सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सरकार से मांग की है कि सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद रोजाना 300 से अधिक लोग आ रहे हैं। जिस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है और काबू में आने में समय लगेगा। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों फैसला लिया था, राज्य सचिवालय में अनावश्यक प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

लोगों से भी सरकार ने आग्रह किया था कि तबादलों के संबंध में सचिवालय आने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से तबादलों पर प्रतिबंध होने पर भी लोग सुबह से शाम तक सचिवालय के विभिन्न कमरों में चक्कर काटते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी एक बार कर्मचारी वर्ग की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग से मांग की गई थी कोरोना संक्रमण को फैलने की संभावना को देखते हुए बाहरी लोगों का सचिवालय में प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाए।

सचिवालय के कमरों में दरवाजे पर रस्सी लगी होने के बावजूद लोग जबरन भीतर घुसते हैं। राज्य में रोजाना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से हालात अभी सुधरते नहीं दिख रहे हैं। संजीव शर्मा का कहना है कि कर्मचारी वर्ग की सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर तुरंत प्रतिबंध लगाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...