हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर!

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्टूबर को होने जा रही है। प्रदेश सचिवालय में ये शनिवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में नगर निगम शिमला के मेयर एवं डिप्टी मेयर का कार्यकाल बढ़ाने जाने को लेकर रोस्टर से जुड़ा प्रस्ताव लाया जा सकता है।

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को समय पर कराए जाने को लेकर भी संशय चल रहा है। इसको लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होने के निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश में मानसून विदा होने के बाद मौसम साफ हो गया है। ऐसे में प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए राहत कार्यों में तेजी लाने को लेकर दिशा निर्देश जारी हो सकते हैं।

युवाओं को मिल सकती है खुशखबरी!

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में युवाओं को सबसे अधिक कैबिनेट की बैठक का इंतजार रहता है। वहीं, मंत्रिमंडल की हर बैठक में सरकार का भी नए पदों को सृजित करने और विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का प्रयास रहता है।

ऐसे में 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में युवाओं के लिए नौकरियों को लेकर खुशखबरी मिल सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में सैकड़ों खाली पदों को भरने और नए पदों को सृजित करने की मुहर लग सकती है।

प्रदेश में मानसून सीजन में आई प्राकृतिक आपदा के बाद सड़क सुविधा बहाल न होने तक डीसी की सिफारिशों पर सरकार ने चुनाव टालने का निर्णय लिया है हालांकि चुनाव कब होंगे इसको लेकर निर्णय में तारीख का जिक्र नहीं किया गया है।

वहीं, अभी तक पंचायत चुनाव का आरक्षण रोस्टर भी जारी नहीं किया गया है। इस तरह से हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर संशय चल रहा है, जिस पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने के बाद सरकार पंचायती राज चुनाव को लेकर भी निर्णय ले सकती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related