हिमाचल प्रदेश में वैटरन लीग का चुनाव बैल्ट पेपर या पर्ची (चिट) से करवाने मांग- बालक राम शर्मा

--Advertisement--

हिमाचल प्रदेश के वैटरन सैनिकों की मांग लीग के चुनाव बैल्ट पेपर से होने चाहिए या चिट(पर्ची) से करवायें जायें, प्रदेश में लीग के चुनाव बैल्ट पेपर या चिट पईइर्ची से नहीं होते तो प्रदेश के वैटरन सैनिक इसका वहिष्कार करेंगे व कड़ा विरोध करेंगे, वैटरन कपूर गुलेरिया की मांग चुनाव बैल्ट पेपर चिट (पर्ची) से करवाये जायें, प्रदेश के वैटरन सैनिक की मांग हाथ खड़े करके चुनाव कराने प्रथा को बंद किया जाए

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

बिलासपुर 21 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा की 17-9-2023 को सर्किट हाउस बिलासपुर प्रदेश मीटिंग में फैसला लिया गया था कि अगर लीग के इलैक्शन में जेसीओ-जवान चुनाव में उतरता है तो उसकी फुल स्पोट करें।

1 अक्तुबर 2023 को हिमाचल प्रदेश लीग के इलैक्शन रखे गए हैं जो कांगड़ा धर्मशाला में होने जा रहे हैं। इसमें एक कांगड़ा जिले 15 इकाइयां है और मेजर मनकोटिया लगातार 39 सालों से प्रदेश लीग के अध्यक्ष रहे परन्तु उन्होंनें कभी सैनिकों वैलफेयर सम्बन्धित कोई तबज्व या ध्यान नहीं दिया।

परन्तु सुनने में आया की इस बार नये चेहरे लीग के चुनाव में उतर रहे हैं और अपना भाग्य अजमाने में पुरे दलबल व जोर-शोर से वैटरन सैनिकों को लुभाने लगे हैं परन्तु पहले जेसीओ-जवान से इलैक्शन में बहुत ही कम उतरते थे परन्तु इस बार कांगड़ा के लंज से सचिव पद के लिए कैप्टन कपूर गुलेरिया भी मैदान में उतरने की तैयारी में लगे हैं और हम प्रदेश के सभी वैटरन सैनिकों से अपील करते हैं कि अगर जेसीओ-जवान से कोई अध्यक्ष व सचिव पद के लिए मैदान में उतरते हैं।

लीग से जुड़े सभी वैटरन सैनिक जेसीओ-जवान कैंडीडेट को पुरा समर्थन व सहयोग करें क्योंकि जेसीओ-जवान की मांगों वैलफेयर सम्बन्धित विषय पर कोई ध्यान नहीं देते इसलिए जेसीओ-जवान में से कोई न कोई कैंडीडेट होना अवश्यक है ताकि अपनी वैलफेयर सम्बन्धित विषय पर अपनी जायज मांग कर सकें वैटरन कैप्टन कपूर गुलेरिया की पुरी मदद व स्पोट करें हमारा सभी वैटरन सैनिकों से बिनम्र अपील है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...