ज्वाली – शिवू ठाकुर
कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र और पंचायत राजोल से संबंध रखने वाले प्रेम शर्मा जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस नूरपुर मे बतौर अन्वेषणाधिकारी पद पर कार्यरत है, उनका नया शिव भजन रीलिज हो गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने यह शिव भजन खुद लिखा है और खुद गाया है। इस शिव भजन के जरिये शिव नुआला मे भगवान शिव को कैलाश पर्वत से अपने घर में आमंत्रित किया गया है। नुआला मे इस शिव भजन को गाते ही भगवान शिव कैलाश पर्वत से नुआला मे प्रकट होते हैं और नुआला मे आए शिव भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं।
इस शिव भजन में भगवान शिव के नुआले मे “शिव का मन्दल (मन्दिर), शिव माला, धूप दीप, शिव भोग (गरी व छुआरे वाला रोट) ढोल-नगाड़े, व शिव दर्शन आदि का वर्णन किया गया है।
वहीं प्रेम शर्मा ने समस्त दर्शकों से अपील की है कि जिस तरह मेरे पहले गानों फौजने, उडेया वो भामिरडूया, उठ देरनुआ, केसो केसरिऐ, चोरटियो आदि गानों को प्यार दिया वैसे ही इस गाने को भी प्यार दे।