लजं- निजी संवाददाता
आज हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक हारचक्कियां में ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रबन्धक एस पी राणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक राजिंद्र ठाकुर व सहायक प्रवंधक आरती ने क्षत्रिय प्रवंधक राणा के हाथों 47,99,000- के ऋण स्वीकृत किए गए।
इसके अलावा 4 एसअचजी बनाए गए व प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना व जीवन ज्योती वीमा योजना, अटल पैशर्म योजना के अन्तर्गत 50 लोगों का वीमा करवाया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबन्धक एसपी राणा ने बैंक की योजनाएं व सामाजिक सुरक्षा की जानकारी दी।

