हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 27/2/2024 से 01/03/2024 तक लेवल ओ अंपायर व रेफ़री के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सेमिनार के पश्चात् लिखित व मौखिक परीक्षा हुई तथा जो प्रतिभागी इसमें चयनित होंगे वे एचपीसीए की प्रतियोगिताओं में अपनी सेवा देंगे। इस सेमिनार में आईसीसी के अंपायर वीरेंद्र शर्मा, बीसीसीआई के अंपायर अमित राणा व बीसीसीआई के रेफ़री शक्ति सिंह ने प्रतिभागीयो का सेमिनार व परीक्षा ली।
फैकल्टी ने बताया कि एचपीसीए न केवल खिलाड़ियों अपितु खेल के अन्य विभागों जैसे अंपायर, रेफ़री को भी नये आयाम पर पहुँचाने के लिए कार्यरत है। इसके लिए फैकल्टी ने माननीय सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया जिनकी सोच व मेहनत के कारण ही हिमाचल का नाम क्रिकेट जगत में हो रहा है।