मंडी, नरेश कुमार
पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति धर्मपूर कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि भाजपा के राज में मंहगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार और निरंकुशता इतनी बढ़ी है कि इतिहास में ऐसा कभी भी हिमाचल प्रदेश में देखने को नहीं मिला था।
वैसे तो आमदनी और मंहगाई एक प्रक्रिया के तहत बढ़ती रहती थी लेकिन भाजपा के राज में मंहगाई सीधे दो गुना बढ़ गई और जनता आमदनी धट रही है रशोई का बजट खराब किया और साथ में कोई आम आदमी घर बनाने लाईक भी नहीं छोड़ा जो इतिहास में कभी नहीं देखा गया था।
कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा है बेरोजगारी विश्व के तिसरे स्थान पर भारत का नाम आ गया और हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है यहां भी सरकार के गलत फैसलों की वजह से बेरोजगारी रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के भी नये आयाम इस सरकार में स्थापित हुए पूरा प्रदेश कोरोना की लड़ाई से लड़ रहा था तो स्वास्थ्य से जुड़े सामान पर खरीद घोटाला सामने आ गया अभी ताजा हालत में कालेज निर्माण में, पाईप खरीद, बैकडोर भर्ती मामला ।
कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि सबसे ज्यादा खतरनाक कोई घटना इस कार्यकाल में सरकार की तरफ से देखी गई तो वो है निरंकुशता एक निरंकुश सरकार जिसमें नेताओं, मन्त्रीगणों भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अलग कानून और विपक्ष आम जनता के लिए अलग कानून, अभी शादियों में और मृत्यु के समय 20 लोगों को इजाजत और अपनी शिमला बैठकों में 100 से ज्यादा नेतागण, इस से ज्यादा निरंकुशता तब दर्शाई जब ऐसे हालात में जब अनेकों लोग प्रदेश में कोरोना के कारण स्वर्गवास हो गए हों और नेताओं का स्वागत ढोल नगाड़ों से हो ।
ऐसी संस्कृति और संस्कार हिमाचल प्रदेश के लोगों के नहीं हैं इस दौर की राजनीति में हिमाचल प्रदेश में ये सब देखने को मिला जो निराशाजनक, चिन्ताजनक और निंदनीय है इसका जबाब जनता जरूर देगी।