शाहपुर, नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा मार्च 2020 में टीजीटी मेडिकल नॉन मेडिकल और आर्ट्स की पोस्ट निकाली गई थी। जिन के बाद नवंबर, दिसंबर 2020 में इनकी परीक्षाएं ली गई थी । मार्च 2021 में टीजीटी मेडिकल नॉन मेडिकल का स्क्रीनिंग रिजल्ट निकाला गया था। कोविड-19 के बीच उनकी अब डॉक्यूमेंटेशन भी हो रही है।
जैसे कि अब सब विभाग खुल गए हैं परंतु टीजीटी आर्ट्स 795 का पहले बेस (स्क्रीनिंग रिजल्ट) 6 महीने बाद भी नहीं निकाला गया है। जबकि इसी बीच पोस्टकोड 813 और 815 के लिए जो परीक्षाएं ली गई थी उनका रिजल्ट निकाल दिया गया है ।
टीजीटी आर्ट्स का रिजल्ट ना निकलने के कारण बहुत से विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षाएं दी है और जो नौकरी कर रहे हैं काफी परेशान है । उनका कहना है कि सरकार पैसा इकट्ठा करने के लिए टीजीटी एग्जाम साल में दो बार तो करवा देती है, परंतु जब नौकरी की बारी आती है तो, साल में एक बार भी टीजीटी कमिशन अच्छे से नहीं करवा पाती है।
इसलिए सभी विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षाएं दी है उन्होंने विभाग से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 का रिजल्ट निकालें।
आवेदनकर्ता- अमित, ज्ञानचंद, अजय, रोहित, आकांक्षा, अमित कटोच, मुकेश कुमार, विकास चौधरी, शुभम शर्मा, एवं अन्य विद्यार्थी।