हिमाचल परिवहन कर्मचारी 13 तक गेट मीटिंग कर करेंगे प्रबंधन का विरोध

--Advertisement--

Image

धर्मशाला- राजीव जस्वाल

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर व चालक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मिलाप चंद ने बताया कि जेसीसी के माध्यम से नौ सितंबर से लेकर 13 सितंबर 2021 तक गेट मीटिंग के माध्यम से मैनेजमेंट का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

कई डिपो में जोर शोर से गेट मीटिंग हुई और कर्मचारियों का समर्थन भी सभी डिपो से बड़े जोर जोर से मिल रहा है। लेकिन कुछ लोग हमारे कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश भी कर रहे हैं और उन्हें सामने आने से रोका जा रहा है और डराया जा रहा हैं और पहले भी ऐसा कई बार हुआ जिससे हमारे आंदोलन कमजोर हुए साथियों यह अधिकारों की लड़ाई है। कोई भी कर्मचारी ऐसे लोगों के झांसे में ना आए और एकजुटता का संदेश दें।

दूसरा परिवहन मजदूर संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के लिए तो सौभाग्य की बात है कि जेसीसी के अध्यक्ष भी हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर ही हैं जो दिन रात आपके लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए सभी परिवहन मजदूर संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बंधुओं से निवेदन है कि अपने अपने क्षेत्रों में हर रोज गेट मीटिंग करें और कर्मचारियों की एकता का प्रदर्शन कर इस सोई हुई मैनेजमेंट को जगाने का प्रयास करें और यह तभी संभव हो सकता है जब हम एकजुट होकर खुद भी कार्य करेंगे और दूसरों को भी उसके लिए प्रेरित करेंगे और जो कमेटियां जेसीसी के माध्यम से बनाई गई है।

आपके क्षेत्रों में आ रही है उनका भी जोर शोर से समर्थन करें तथा मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी क्षेत्रों से प्रतिदिन गेट मीटिंग करने के बाद समाचार पत्र के माध्यम से निगम प्रबंधन तक संदेश पहुंचाने की कोशिश करें। सरकार से रोष भी नहीं है तथा हम भी सरकार के लिए कोई भी भविष्य में परेशानी तैयार नहीं करना चाहते |

लेकिन निगम प्रबंधन और कुछ लोग सरकार को भी गुमराह कर परिवहन कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है और कहीं उसका खामियाजा सरकार को भी भविष्य में ना भुगतना पडे इस बात का एहसास सरकार को भी करवाएं। आप लोग ऐसा करने में नाकामयाब रहे तो भविष्य में संगठन के पदाधिकारियों को उसका दोष न दें कि संगठन के माध्यम से काम नहीं हुए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related