दो गर्भवती गायों से अमानवीय कृत्य, ऐसा कर उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला की देवमानल पंचायत के सिंगोली गांव में दो गर्भवती गाय की बर्बर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में अज्ञात व्यक्ति ने दो बेजुबान गाय के निजी अंग में डंडा डालकर मौत के घाट उतार दिया। घटना 12 सितंबर की है।
एक गाय की घटना के दिन ही मौत हो गई थी जबकि एक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। इस अमानवीय कृत्य के चलते गाय के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बछड़े की भी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद संगड़ाह थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पशु चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा ने पोस्टमार्टम के बाद गायों की मौत के कारणों का खुलासा किया है। मौके पर से वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद हुआ है। सूत्रों की माने तो पुलिस को शक है कि यह घिनौना कृत्य किसी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति या बछड़े की बलि लेने वाले तांत्रिक द्वारा किया गया हो सकता है, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं।
पशुपालन विभाग के डॉक्टर अमित वर्मा ने पोस्टमार्टम के बाद बताया कि गाय की किडनी में चोटें आई थीं, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई। गर्भस्थ बछड़े को इंजेक्शन के जरिए निकाला गया था, लेकिन उसकी स्थिति भी गंभीर थी। इस पूरी घटना ने स्थानीय लोगों में रोष फैला दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक गाय घटना के दिन ही दम तोड़ चुकी थी। वहीं घटना में पीड़ित सुमेर चंद की एक अन्य गाय भी बुरी तरह घायल हुई थी, जिसका इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान दूसरी गाय की भी मंगलवार को मृत्यु हो गई है।
सुमेर चंद का कहना है कि अभी तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की राहत राशि नहीं दी गई है और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और दोषियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। इस अमानवीय कृत्य ने क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
डीएसपी संगड़ाह, मुकेश डडवाल के बोल
उधर, डीएसपी संगड़ाह, मुकेश डडवाल ने बताया कि पीड़ित सुमेर चंद की गौशाला में इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर तरिके से मामले की जांच कर रही है।