हिमाचल की रियासत से हिमाचल की सियासत तक, आधुनिक युग की डिजीटल ई-टोपी तक, गर्वपूर्ण हिमाचली टोपी का शानदार सफर।
मंडी- नरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश की आन बान शान हिमाचली टोपी जो कि हिमाचलीयो का ताज है। आज पूरे हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश विदेश तक अपनी पहचान बनाई है। हिमाचल प्रदेश की टोपी कई रंगों और डिजाइन में आती है मुख्यत किन्नौरी टोपी, बुशैहरी टोपी, कुललवी टोपी,और लाहुली टोपी है, परन्तु समय के साथ अन्य टोपियों ने भी अपना प्रभाव बनाया जिसमें महादेव ,या शिव लिखी टोपी व सफेद रंग की भगवा कमल के फूल वाली टोपीी माना जाता है कि टोपी की शुरूआत किन्नौर से हुई लोग ठंड से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था। परन्तु अत्याधिक प्रचलन मे टोपी बुशैहर सियासत से आई बुशैहरी टोपी को अधिक पहना व पसन्द किया जाता है।
इन टोपियों पर पहले मोनाल की कलगी व अरलू (Arlu) का बीज जो कि (paper flower) पेपर फ्लावर की तरह होता है वो सजावट के लिए टोपी पर लगाए जाते थे परन्तु वर्तमान समय में मोनाल की कलगी पूर्ण रूप प्रतिबंधित है। परन्तु करोना काल में बगसयाड सिराज के ऐनोवेटर ओमप्रकाश ठाकुर ने हिमाचल की टोपी को डिजीटल बना दिया ।
जिसमें खूबसूरत लाईटों के साथ टोपी ठंडा रखने का भी सिस्टम लगा है जो कि गर्म जगहों पर पहनी जा सकती है, इलैक्ट्रोनिक सिस्टम होने के कारण इस टोपी का नाम ई-टोपी रखा गया। ई-टोपी में इन पेपर फ्लावर पर रंग बिरंगी डिजीटल लाईटों को लगाया जाता है । जिससे ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। रात के समय टोपी बहुत ही खूबसूरत लगती है। यह अभी तक की सबसे आधुनिक टोपी है। यह आधुनिक टोपी बगसयाड सिराज के इनोवेटर ओमप्रकाश ठाकुर द्वारा बनाई गई है जो कि पेशे से एक बागवान है।
ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने काफी साल पहले एक लाईट वाली टोपी बनाई थी। जिसे उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गिय राजा वीरभद्र को सर्किट हाऊस मण्डी में भेंट किया था व राजा साहब ने उनके इस कार्य की काफी सराहना की थी, जिससे उत्साहित होकर ओमप्रकाश ने इसे ओर बहेतर बनाया। ओमप्रकाश ठाकुर की यह डिजीटल टोपी भविष्य की हिमाचली टोपी है।
जय राम ठाकुर को भेंट की जाएगी डिजिटल हिमाचली टोपी
इससे पहले स्व श्री राजा वीरभद्र सिंह को इस तरह की टोपी भेंट की थी। उनके द्वारा ओमप्रकाश को काफी प्रोत्साहित किया गया था। जिसके बाद इस ई-टोपी को और बेहतर बनाया गया। अब ओम प्रकाश ठाकुर इस टोपी को प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट करेंगे। जय राम ठाकुर ई-टोपी पहनने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे।
पंचायत समिति सदस्य BDC थुनाग पार्वति ठाकुर ने ओम प्रकाश ठाकुर को सीएम जय राम ठाकुर से मिलाने का वादा किया है । पार्वति ठाकुर ने कहा कि हमें कलाकारों को प्रोत्साहित करना होगा। तभी वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल फार वोकल का सपना सही मायने में सार्थक होगा।