हिमाचल की बेटियों का डंका: इंडियन वुमन लीग में खेलेंगी हिमाचल की सात फुटबालर

--Advertisement--

व्यूरो, रिपोर्ट

हिमाचल की बेटियों ने फुटबाल में इतिहास रच दिया है। पहला मौका है जब प्रदेश की महिला फुटबालर किसी पेशेवर क्लब से खेलें अकादमी की सात खिलाड़ियों का चयन इंडियन वुमन लीग के लिए हुआ है। ये सभी प्रतियोगिता में फुटबाल क्लब टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड से खेलेंगी। हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हाल ही में खड्ड के फुटबाल स्टेडियम में हुई क्लब चैंपियनशिप में गर्ल्स फुटबाल अकादमी की ओर से खेलने वाली सात लड़कियों का चयन पेशेवर फुटबाल क्लब टेक्ट्रो स्वदेश यूनाईटेड में हुआ।

रिया शर्मा, प्रेरणा दत्ता, प्रियंका दत्ता, मीनू दत्ता, हर्षिता, प्रवीण और सुरैया का चयन टीम में हुआ है। चयनित फुटबालर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए अंबाला (हरियाणा) चली गईं हैं। इसके बाद यह सभी 5 से 15 अप्रैल तक नई दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में होने वाली इंडियन वुमन लीग में दमखम दिखाएंगी। पेशेवर फुटबाल क्लब का हिस्सा बनी इन सभी महिला फुटबालर के पिता खेतीबाड़ी करते हैं।

हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि गर्ल्स फुटबाल अकादमी में सौ से अधिक लड़कियां खेल की बारीकियां सीख रही हैं। जब यह फुटबाल अकादमी शुरू की थी, उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन इस गांव की लड़कियां किसी पेशेवर फुटबाल क्लब के साथ जुड़ पाएंगी।

विदेश से भी मिली बधाई
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों समेत हॉलैंड में फुटबाल कोच ईरेन डे जोंग ने गर्ल्स फुटबाल अकादमी खड्ड की लड़कियों के आईडब्ल्यूएल में खेलने पर खुशी जाहिर की है। जोंग जब भी भारत आती हैं, वह विशेष तौर पर खड्ड पहुंच कर लड़कियों के साथ समय व्यतीत करती हैं और उन्हें फुटबाल खेल के बारे में बताती हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...