चम्बा- भूषण गुरुंग
उपमंडल भरमौर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। एक कार खड़ामुख डैम में समा गई। कार में दो युवक सवार बताए जा रहे हैं। दोनों ही युवक खणी पंचायत के लाहल गांव के बताए जा रहे हैं। ये गरोला में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना के निर्माण में जुटी कंपनी में काम करते थे। दोनों गरोला में नाइट ड्यूटी कर सुबह घर लौट रहे थे।
इस दौरान खड़ामुख के पास पुल को पार कर भरमौर की तरफ उनकी कार अनियंत्रित होकर एनएचपीसी चमेरा-तीन डैम में समा गई। फिलहाल हादसे के बाद कार और उसमें सवार युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू न करने पर आक्रोशित होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लेकिन अब रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।
दोनों युवक सोमवार को रात्रि ड्यूटी करने के बाद वह घर लौट रहे थे। खड़ामुख पुल के पास युवक ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया, इससे कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने के बाद डैम में जा गिरी। वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने कार को डैम में गिरते देखा और आसपास के लोगों को सूचित किया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल कार और उसमें सवार युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस टीम ने खड़ामुख डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कार सवार युवक मनोहर और गल्लू बताए जा रहे हैं। खड़ामुख स्थित एनएचपीसी चमेरा-तीन के डैम को खाली करवाया जा रहा है, ताकि युवकों को रेस्क्यू किया जा सके।