हवा में उड़ने की बजाय धरातल पर उतर कर जन समस्याओं का समाधान करें मुख्यमंत्री। यह बात जिला मुख्यालय नहान में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सीपीएस और रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कही।
विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले दो वर्षों से केवल हवा में ही बातें कर रहे हैं जबकि धरातल पर हकीकत इसके एकदम विपरीत है। विनय कुमार ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री सिरमौर प्रवास के दौरान अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में उन्होंने करीब 26 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की के लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा जो उद्घाटन में शिलान्यास किए हैं वह सभी योजनाएं अधूरी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में उन्होंने क्षेत्र की जनता से छल किया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में मुख्यमंत्री ने रेणु मंच से सारी परंपराओं को तोड़ते हुए केवल मात्र राजनीति का गुणगान किया।
उन्होंने कहा कि रेणुका मेले में सर्वप्रथम स्थानीय विधायक को बोलने का मौका दिया जाता है लेकिन मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक को बोलने तक का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आंख खुली है जिसके चलते हैं अब वह अंतिम चुनावी वर्ष में घोषणा कर रहे हैं।
विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौहराधार और रेणुका में जो उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं वह सब अधूरी योजनाओं के किए गए हैं। यही नहीं मजेदार बात तो यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा संगड़ाह में लोक भवन का शिलान्यास किया है जबकि इस लोकभवन का स्लैब भी डल चुका है इससे साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र के भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी सीएम को गुमराह कर रहे हैं।
विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय , विद्युत बोर्ड का मंडल , आईटीआई और स्कूलों के स्तरोन्नत करने की घोषणा की है उसका वह स्वागत करते हैं लेकिन अब केवल मात्र चुनावी घोषणाएं हैं जो मतदाताओं को गुमराह करने के लिए की जा रही हैं।
विनय कुमार ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में जो लंबे रूट की बसें चलाई गई थी वह सभी बसें भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हवा में उड़ रहे हैं लेकिन बेहतर होता कि यदि सड़क मार्ग से आते तो उन्हें पता चलता कि जिला सिरमौर की सड़कों की क्या हालत है।
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व रेणुका से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने 13 नवंबर को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के दौरान कई ऐसे कार्यों के उद्घाटन किए है जिनका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है वहीं कुछ ऐसे भी कार्य है जो पिछले लंबे समय से प्रगति पर है और उसके अब शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यो का उद्घाटन हुआ पहले से शुरू हुए कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री को महसूस हुआ कि उन्हें विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।विनय कुमार ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को चारों खाने चित किया है और अगर सरकार की यही हालात रहे तो आने वाले चुनाव में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी चारो खाने चित हो जाएंगे।
विनय कुमार ने कहा कि पहली मर्तबा अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले को मुख्यमंत्री ने केवल मात्र ग्रामीण स्तर का मेला बना कर रख दिया , क्योंकि रेणु मंच से जो विकास कार्य की घोषणा होती थी वह न केवल रेणुका विधानसभा क्षेत्र की बल्कि पूरे जिला सिरमौर के विकास की घोषणा की जाती थी लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल मात्र रेणुका के लिए ही कुछ घोषणाएं की।
विनय कुमार ने कहा कि जिस प्रकार रेणुका में अंतर्राष्ट्रीय मेला होता है उसी की तर्ज पर रामपुर में भी लवी मेले का आयोजन वर्षों से चला आ रहा है लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र में हुई करारी हार के चलते मुख्यमंत्री ने रामपुर का लवी मेला ही खत्म कर दिया ,इस मौके पर पूर्व विधायक कमर अजय बहादुर सिंह , ओपी ठाकुर समेत अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।