हरनोटा पंचायत में बेसहारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान

--Advertisement--

प्रशासन व सरकार से निजात पाने की लगाई गुहार 

ज्वाली – शिवू ठाकुर

उपमंडल ज्वाली के अधीन आती पंचायत हरनोटा के ज्योर में एक बैल को पिछले 3 दिन से भूखा प्यासा बांधने की सूचना मिली थी। शिवसेना प्रमुख नरेश कुमार संजू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि हकीकत में बैल को एकांत जगह पर पेड़ के साथ बाँधा हुआ था। आसपास के लोगों से जाना तो उन्होंने इसे बांधने का कारण बताया लेकिन उन्होंने कहा कि हम इसे चारा व पानी दे रहे हैं।

लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा की इन बैलों ने बहुत आतंक मचाया हुआ है।पास में एक स्कूल भी है इसमें पढ़ने वाले बच्चों को हमेशा डर बना रहता है की ना जाने बैल कब उन पर हमला कर दे। लोगों ने कहा कि यह बैल हमारे खेतों में फसल का नुकसान तो कर ही रहे हैं लेकिन घरों में भी घुस जाते हैं और हमारी गौशाला में बांधे पशुओं पर हमला कर देते हैं। इसका डर हमेशा बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने इस मामले पर प्रशासन व सरकार को संज्ञान लेने के लिए गुहार लगाई है की इन बेसहारा बैलों को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाए ताकि इस समस्या से निजात मिले अन्यथा कभी भी कोई जानी नुकसान हो सकता है।

शिवसेना प्रमुख हिमाचल नरेश कुमार संजू के बोल

मौके पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख हिमाचल नरेश कुमार संजू ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां पर एक बैल को बांधा गया है। हमने मौके पर आकर देखा और लोगों से इसे बांधने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि यह बेल बहुत ज्यादा उत्पात मचाते हैं। हमारे घर में बंधे पशुओं को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सरकार को मीडिया के माध्यम से अपील की है की इस बात पर प्रशासन व सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

पंचायत प्रधान हरनोटा के बोल

जब इस संदर्भ में पंचायत प्रधान हरनोटा से बात की तो उन्होंने बताया कि बैल बांधने का यह मामला हमारे ध्यान में आया है। पर मै यह कहना चाहता हूं कि हमने तीन-चार महीने पहले इनको गौशाला में छोड़ने की परमिशन भी ले रखी थी लेकिन आगे गौशाला में जगह न होने की वजह से यह मामला लंबित पड़ा हुआ है।जल्द ही इस पर दोबारा कोई एक्शन लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...