चुराह – धर्म नेगी
चंबा-तीसा मार्ग पर बालू के पास बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को वर्दी में तैनात पुलिस कर्मचारी चलाकर ले जा रहा था। उसके पीछे बिना हेलमेट वाला एक अन्य पुलिस कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। लेकिन, बालू में तैनात पुलिस कर्मचारी ने उनका कोई चालान नहीं किया और न ही पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हुई।