हमीरपुर में नशेड़ी ने करवा दी पुलिस की परेड

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हमीरपुर के साथ लगते गांव बल्ह के बल्ह नाला में 7 प्रवासियों को तेंदूए द्वारा मारने की खबर से मंगलवार को दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हमीरपुर में सुबह 7 बजे एक प्रवासी मजदूर विनोद ने पहुंचकर बताया कि उसके साथ रहने वाले सात प्रवासी मजदूरों को बल्ह नाला में तेंदुए ने हमला कर मार डाला है। सातों लोगों में दो से तीन बच्चे भी बताएं गए।

सूचना मिलने पर तुरंत सदर थाना की टीम ने नाले में जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन करीब 2 घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद वहां पर कोई भी किसी व्यक्ति का नाम अनुसार नहीं पाया गया। हालांकि इस दौरान वन विभाग हमीरपुर के आरओ के साथ उनकी टीम ने भी सर्च ऑपरेशन में भाग लिया।

बाद में काफी मशक्कत करने के बाद पता चला कि प्रवासी नशे का आदी है और हमेशा नशे में धुत्त रहता है रात को भी विनोद नशे में धुत्त था और सुबह पुलिस थाने चला गया था।

एसएचओ ललित मंहत के बोल

मौके पर मौजूद एसएचओ ललित मंहत ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला और यह पाया गया है कि प्रवासी मजदूर नशे का आदी है और इसी हालत में उसने पुलिस को सूचना दी थी।

वन विभाग आरओ के बोल

वन विभाग के आरओ ने बताया कि विभाग को तेंदुआ द्वारा सात लोगों के ऊपर हमला करने के बाद मारे जाने की सूचना मिली थी और इस पर बल्ह नाला में जाकर सर्च ऑपरेशन किया था, लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया है और मात्र एक अफवाह ही रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...