हमने अपनी मर्जी से कांग्रेस पार्टी को किया ज्वाइन

--Advertisement--

Image

ज्वाली- व्युरो

उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत हरसर में आधा दर्जन लोगों के भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने उपरांत कांग्रेस-भाजपा में मचा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत हरसर के अविनाश कुमार, मनमोहन सिंह, संजीवन कुमार ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार के समक्ष कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। उसके बाद भाजपा एकदम से बौखला गई तथा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वालों पर राजनीतिक दबाब डालने शुरू कर दिया।

भाजपा के लोग तथा हरसर पंचायत के प्रधान के पति द्वारा शामिल होने वाले लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। अविनाश कुमार, मनमोहन सिंह, संजीवन कुमार ने कहा कि हम अपनी मर्जी से भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं तथा हमें किसी का कोई दबाब नहीं है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी हमें अच्छी लगेगी, हम उनका साथ देंगे।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान के पति जोकि अपने आपको भाजपा का सिपाही कहता है वो गरीब लोगों को डरा-धमका रहे हैं तथा उनका नाम आईआरडीपी से काटने की बात कहकर डरा रहा है। अविनाश कुमार, मनमोहन सिंह, संजीवन कुमार ने कहा कि किसी को भी कोई पार्टी में डरा-धमका कर नहीं लाया गया है। अब लोगों को डरा-धमका कर उनसे तथ्यहीन बयानवाजी करवा रहे हैं।

क्या कहते हैं पूर्व प्रधान देश राज:

ग्राम पंचायत हरसर के पूर्व प्रधान देश राज ने कहा कि हम किसी को जबरदस्ती पार्टी में नहीं लाए थे। सबने अपनी मनमर्जी से कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि महिला प्रधान के पति अब लोगों को डरा-धमका रहे हैं तथा राजनीतिक दबाब डाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महिला प्रधान के पति द्वारा गरीब लोगों को मनरेगा में न लगाने, आईआरडीपी से नाम काटने की बात कहकर डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला प्रधान के पति भाजपा विधायक की चाटुकारिता करना छोड़ें। महिला प्रधान के पति अपनी वाणी पर सयंम रखें अन्यथा उसके खिलाफ कोर्ट का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

चौधरी चन्द्र कुमार के बोल:
इस बारे में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा कि मुझे मालूम हुआ है कि हरसर पंचायत की महिला प्रधान के पति लोगों को डरा-धमका रहे हैं। चौधरी चन्द्र कुमार ने चेताया है कि इस किस्म की घटिया राजनीति को छोड़ें अन्यथा समय आने पर हिसाब चुकता किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related