स्वारघाट, सुभाष
स्वारघाट क्षेत्र में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।अब अगली कड़ी में चोरों ने भगवान के घर को निशाना बनाते हुए प्राचीन महाकाली मन्दिर त्यून में दानपात्र पर हाथ साफ कर लिया है।
रविवार सुबह जब मन्दिर का पुजारी आरती करने मन्दिर पहुंचा तो देखा कि गल्ला टूटा पड़ा है तथा चढ़ावे की राशि गायब है।
मन्दिर कमेटी ने इसकी सूचना पुलिस थाना स्वारघाट को दी जिस पर पुलिस द्वारा मन्दिर का बारीकी से निरीक्षण किया गया।पुजारी की माने तो दानपात्र में पिछले 1 महीने की चढ़ावा राशि मौजूद थी।
आपको बता दें कि पहले भी इस मन्दिर चोरियां हो चुकी हैं जिनका भी आज दिन तक कोई पता नही चल पाया है।