बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत पढ़ने वाली पीएचसी बैहल में कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए. उसी कड़ी में आज 31 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए.
इस मौके पर ग्राम पंचायत बैहल के पूर्व प्रधान रामकुमार शर्मा और पत्रकार सुभाष चद ने भी कोरोना वैक्सीन की डोज ली और उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 45 वर्ष की ऊपर की आयु वाले लोगों को सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. जिसका सभी लोग लाभ उठाएं और कोविड-19 को लेकर जो सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए गए उसका पालन करें इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा वर्कर कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सेवायें दी.