स्वारघाट उपमंडल में गत दिवस ब्लॉक समिति अध्यक्ष चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री एवं नैनादेवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने धांधली के लगाए आरोप।

--Advertisement--

स्वारघाट, सुभाष चंदेल

बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल में गत दिवस ब्लॉक समिति अध्यक्ष चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री एवं नैनादेवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने धांधली के आरोप लगाए हैं. गत दिवस स्वारघाट उपमंडल में बी डीसी चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि लॉटरी सिस्टम के द्वारा करवाया गया चुनाव कानून के अनुसार नहीं हुआ है.

ठाकुर रामलाल ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे ताकि न्याय मिल सके. बिलासपुर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामलाल ठाकुर ने गत दिवस स्वारघाट उपमंडल पर बीडीसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में 8 मत पड़ने का दावा करते हुए राजनैतिक दबाव में एक मत को रिजेक्ट करने का आरोप लगाया है जिससे दोनों प्रत्याशियों के पास बराबर 7-7 मत रह गए लेकिन उसके बाद लॉटरी सिस्टम के द्वारा भाजपा के प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि यह सब कार्यवाही भाजपा नेताओं के फोन पर की जा रही है प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए भाजपा नेताओं के इशारे पर अधिकारी कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नवम्बर महीने में सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगर दोनों प्रत्याशी को बराबर मत मिलने पर ढाई ढाई साल का कार्यकाल दिया जाता है जबकि ऐसा नहीं हुआ साथ ही उन्होंने पूरे मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने का दावा भी किया है.

वहीं रामलाल ठाकुर के आरोपो पर पलटवार लड़ते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व नैनादेवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने पंचायती राज एक्ट में ऐसा कोई भी प्रावधान ना होने की बात कहते हुए नियमानुसार चुनाव होने व बिना किसी सबूत के इस तहर के आरोप लगाए जाने पर तंज कसते हुए इसे कांग्रेस उम्मीदवारों की हार के चलते पूर्व मंत्री की बौखलाहट करार दिया है.

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...