चम्बा- भूषण गूरुंग
आज स्वामी राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग इंसीटूट ककीरा में 2021 के न्यू वेच के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । वही न्यू वेच के प्रशिक्षुओ का भी भव्य स्वागत किया गया।
मुख्या अतिथि के रूप मे स्कूल के प्रधानाचर्य के कांता अजय कुमार ने बतौर मुख्याअतिथि शिरकित कि। मुख्याअतिथि द्वारा कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती और स्वामी जी के फ़ोटो के आगे दीप प्रज्वलित कर के किया गया ।
वही न्यू वेच के प्रशिक्षुओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के बीच में कैट वॉक किया गया। वही सीनियर द्वारा पहाड़ी पंजाबी राजस्तानी और सिंगल डांस प्रस्तुत किए गए।
फ्रेस पाटी में मिस फ्रेशर का खिताब साक्षी, पहला रनर अप यामिनी, दूसरा रनर अप अंशिता रही। मिस पर्सनालिटी काजल, मिस स्माइल पूजा,मिस ब्यूटी कनिका,मिस बेस्ट रैंप वॉक तम्मना,मिस इनोसेंट एकता,मिस हेयर स्टायल कविता ,मिस स्टाइलिश आयुषी, और बेस्ट कॉस्ट्यूम स्नेहा रही।
वही सफ़ल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया ओर सभी नए आए हुए स्टूडेंट्स के उज्जवल भविस्य की कामना करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस मौके में सभी कॉलेज के स्टाफ मौजूद थे।