मंडी – अजय सूर्या
दिनांक 1 अक्टूबर, 2024 को रिवालसर कॉलेज की एनएसएस इकाई और रोवर रेंजर इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सर्वप्रथम एनएसएस संयोजक प्रो. रमणीक शर्मा और रोवर रेंजर इकाई के रेंजर लीडर अंजली परमार व रोवर स्काउट लीडर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा रिवालसर महाविद्यालय से रिवालसर बाज़ार तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तत्पश्चात रिवालसर झील के आस-पास पड़े लगभग 10 किलो प्लास्टिक को एकत्रित कर डंपिंग साईट तक लाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ के.सी कश्यप ने दोनों इकाई के स्वयंसेवियों के इस कार्य के लिए खूब सराहना की तथा स्वच्छता को अपने दैनिक व्यवहार में लाने की बात भी कही। इस रैली में महाविद्यालय के प्रो.मनोज कुमार तथा प्रो. यश पाल के साथ ग़ैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

