स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाएं, हर सप्ताह दो घंटे अवश्य करें श्रमदानः अपूर्व देवगन

--Advertisement--

उपायुक्त ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किट बांटी, स्वच्छता कर्मियों से किया संवाद

मंडी अक्टूबर – अजय सूर्या

“स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह उपायुक्त कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस अभियान का नेतृत्व किया और सफाई कार्य में श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वच्छता मित्रों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी का स्वच्छता को लेकर विशेष आग्रह रहा है और उन्होंने एक स्वच्छ व आत्मनिर्भर देश की संकल्पना की थी। ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी स्वच्छता के लिए पहले स्वयं को बदलना होगा।

अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना होगा, जिसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को पहले स्वयं से, फिर परिवार, मोहल्ले से लेकर गांव व कार्यस्थल पर स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने की शपथ दिलाई।

अपूर्व देवगन ने कहा कि दुनिया के स्वच्छतम देशों में एक विशेषता समान रहती है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इसी विचार को हमें अपने आस-पास के 100 व्यक्तियों तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग हर वर्ष स्वच्छता के लिए 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उपायुक्त ने इस अवसर पर डीआरडीए सभागार में स्वच्छता मित्रों से संवाद किया तथा उन्हें स्वच्छता किट भी भेंट की।

इस अवसर पर जोनल अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम में  एडीएम डॉ. मदन कुमार, जिला विकास अधिकारी ज़ी.सी.पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...