*कांगड़ा शहर के शौचालय राम भरोसे, कई शौचालयों का महीनों से नहीं हुआ रखरखाव:*
स्टाफ रिपोर्ट: राजीव जसवाल
ऐतिहासिक शहर कांगड़ा के मुख्य द्वार के चौंक से कुछ ही दूरी पर बना टॉयलेट, पेशाब घर जो नगर परिषद कांगड़ा को बहुत ही शर्मसार करता है, जिसमें हर समय अपार गंदगी का अमबार
लगा रहता है और इस टॉयलेट की यह दयनीय स्थिति आज से नहीं वर्षों पहले से ऐसी ही चली आ रही है जिस और पता नहीं नगर परिषद कांगड़ा का ध्यान क्यों नहीं जाता है ।
इसी टॉयलेट के साथ बस ठहराव और मार्केट बनी हुई है यहां व्यवसाय करने वाला और खरीददार तथा बस, गाड़ी लेने वाला मुसाफिर इसी एकमात्र टॉयलेट को मजबूरी की स्थिति में विवशता के कारण इस्तेमाल करता है जो अपने साथ सैकड़ों भयानक बीमारियां लेकर घर जाता है उल्लेखनीय है कि इसी टॉयलेट के कुछ ही दूरी पर मिनी सचिवालय जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी प्रशासन चलाते हैं ।
अगर भविष्य में ऐसी ही गंदगी इस पेशाब घर में बनी रहती है तो स्थानीय प्रशासन से यह जनता की पुरजोर मांग है कि इसे या तो सुचारू रूप से साफ किया जाए और जो आवारा पशु इसके अंदर और आसपास गंदगी फैला जाते हैं वहां भी या तो दीवार लगाई जाए या अन्य कोई उपाय किया जाए जिससे आवारा पशु वहां पर गोबर आदि ना कर सके।
यहां की गंदगी को देखकर यही स्थानीय नगर परिषद प्रशासन से अनुरोध है की या तो इसे उचित ढंग से साफ रखा जाए या इसे बंद कर दिया जाए क्योंकि स्थान पर पेशाब करना मतलब बीमारी को न्योता देना है। बंद करना तो उचित नहीं रहेगा क्योंकि इसके आसपास दूसरा अन्य कोई पेशाब घर नहीं है ।
सभी स्थानीय आमजन यही प्रशासन से आशा करते हैं कि इस का शीघ्र उचित समाधान करके जनता को साफ सुथरे पेशाब घर की सुविधा प्रदान हो सके।
*क्या कहतें हैं उपमंडल अधिकारी*
इसकी सूचना मिलते ही उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा ने कहा कि तुरन्त सम्बन्धित नप को शौचालय साफ़ करने बारे आदेश जारी किए जाएंगे।
*क्या कहतें हैं नप अध्यक्ष*
इस बारे नप अध्यक्ष रेणू शर्मा ने कहा कि जल्द ही उक्त शौचालय में साफ़ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।