ज्वाली – अनिल छांगू
शिमला के स्काई जंपर हाल में आयोजित दो दिवसीय 24वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरगू” तथा 14वीं पूमसे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाली के 8 प्रतिभागियों ने ईशान, रोहित, समर प्रताप, सूर्य प्रताप, रुद्र प्रताप, दिलप्रीत सिंह, सिमोन तथा हर्षित इत्यादि विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।
स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाली के ईशान तथा रोहित ने स्वर्ण पदक, सूर्य प्रताप, रुद्र प्रताप, समर प्रताप व दिलप्रीत सिंह ने रजत पदक तथा सिमोन तथा हर्षित ने कांस्य पदक जीता।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव सिंह निरयाल तथा अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खेल के प्रति बच्चों के हौंसले को देखते हुए तथा उनके उत्साह को बढ़ाते हुए उन्हें मुबारकबाद दी तथा साथ ही बाकी बच्चों को भी इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।