स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला: टर्म-1 की विशेष परीक्षाएं 10 मार्च से होंगी

--Advertisement--

धर्मशाला- राजीव जसबाल 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाओं से पहले मार्च के दूसरे सप्ताह में टर्म-1 की विशेष परीक्षा लेगा। इसमें वे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जो टर्म-1 परीक्षा के संचालन के दौरान या तो कोविड पॉजिटिव आए थे या अन्य बीमारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाए।

ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 मार्च से विशेष परीक्षाएं शुरू करेगा। बोर्ड ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं, जो टर्म-1 परीक्षाओं के दौरान कोविड पॉजिटिव रहे हैं। इन्हें कोविड रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

जिन विद्यार्थियों के माता या पिता की परीक्षा के दौरान मृत्यु हुई है, वे मृत्यु प्रमाण पत्र देकर परीक्षा में बैठ सकते हैं। जो एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षाएं नहीं दे पाए हैं, उनके लिए केवल उन्हीं विषयों की विशेष परीक्षा का संचालन सुबह के सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक होगा।

दसवीं के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा 10 से 17 मार्च और 12वीं के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा 10 से 25 मार्च तक होगी। विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक ऐसे परीक्षार्थियों के प्रतिवेदन परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण व इसके साक्ष्यों सहित बोर्ड की ई-मेल आईडी पर चार दिन में भेजें।

दसवीं कक्षा के लिए विशेष परीक्षा का शेड्यूल

विशेष शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा की 10 मार्च को हिंदी, 11 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 12 को अंग्रेजी, 14 को सामाजिक विज्ञान व 15 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी। 16 मार्च को गणित, 17 को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू विषय का पेपर है।

12वीं कक्षा के लिए विशेष परीक्षा का शेड्यूल

12वीं में 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को इकोनोमिक्स, 12 को केमिस्ट्री व हिंदी, 14 को संस्कृत, 15 को मेथेमेटिक्स, 16 को पॉलिटिकल साइंस, 17 को बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी व हिस्ट्री की परीक्षा होगी। 19 को फिजिकल एजूकेशन, योग, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, प्लंबर सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी।

21 मार्च को अकाउंटेंसी, फिजिक्स, जियोग्राफी, 22 को ह्यूमन इकोलोजी एंड फैमिली साइंस, 23 को म्यूजिक, 24 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 25 मार्च को सोशियोलॉजी का पेपर होगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...