शीघ्र स्कूल खोले सरकार, दस दिन का दिया अल्टिमेटन ,नही तो तहसीलदार कार्यालय मे देंगे धरना । नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
फतेहपुर- अनिल शर्मा
सरकार स्कूल खोलने का निर्णय जल्द ले नही तो तहसीलदार कार्यलय में धरना दिया जाएगा इस मांग को लेकर आज शिवसेना हिंद के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष रमेश दत्त कालिया ने अभिभावकों , निजी स्कूल के अध्यापकों व स्टाफ सहित नायब तहसीलदार सुशील कुमार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है ।
उन्होंने कहा है कि स्कूल न खुलने से बच्चों का जीवन अंधकारमय हो गया है तो वहीं निजी स्कूल के अध्यापकों को खाने के लाले पड़ने लगे है । उन्होंने कहा की राजनीतिक रैलियों के लिए करोना नही है बल्कि बच्चों के भविष्य को सवारने के लिए स्कूल खोलने के निर्णय को सरकार ठण्डे वस्ते मे डाले हुए है ।
आज करीब दो बर्ष होने को है और सूबे के स्कूल बन्द पड़े है अगर ऎसा ही रहा तो आने वाले दिनो में बच्चे कुछ बनने के बजाए अनपढ़ ही रह जाएगें । अब तो अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की भी चिंता सताने लग पड़ी है ऑनलाइन के नाम पर बच्चे पढ़ने की बजाय मस्ती करने व गेम खेलने के शौकीन बन चूके है।
आज निजी स्कूलों के हालात वद से बदतर हो चूके है स्कूल बसे खड़ी खड़ी कबाड़ बन रही है जब की उनपर टैक्स का भूगतान निरंतर जारी है । स्कूल भवन खण्डहर बनने लगे है । अब स्कूल मे बच्चे ही नही आ रहे है जिस कारण अध्यपाक को भी मासिक भुगतान नही हो पा रहा है।
स्कूल प्रबंधको के साथ साथ स्कूल स्टाफ का परिवार भी बूखे मरने की नौबत पर आ चूका है । शिवसेना हिंद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश दत्त कालिया ,अभिभावकों व स्कूल स्टाफ ने ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है शीघ्र ही स्कूलो को खोला जाए ।
उन्होंने कहा है कि अगर दस दिन के अन्दर अन्दर स्कूल नही खोले तो फतेहपुर तहसील के प्रांगण मे धरना दिया जाएगा ।