बिलासपुर, सुभाष चंदेल
ग्राम पंचायत हरिपुर में सोमवार सुबह को स्कूटी सवार एक व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। झकलेहड़ निवासी राजू कुमार मजदूरी करता है। हमले में घायल राजू का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में उपचार चल रहा है। व्यक्ति की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजू अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर काम के लिए जा रहा था। जब हरिपुर के किले के समीप पहुंचा तो वहां पर इकट्ठा मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। मधुमक्खियां उसके हेलमेट के अंदर तक आ गई।
राजू ने जब एकाएक स्कूटी रोकी तो उसे पता लगा कि मधुमक्खी ने उस पर हमला कर दिया है। मधुमक्खियों ने उसे डंक मार कर घायल कर दिया था। लेकिन सतर्कता से राजू ने नजदीकी घर में जाकर अपना सिर पानी के अंदर डाल दिया। इससे कुछ हद तक उसका बचाव हो गया तथा साथ के घर वालों ने उसके ऊपर कंबल डाल दिए।
जब इस घटना के बारे में समीपवर्ती पुलिस थाना में पता चला तो कुछ पुलिस कर्मियों ने उसे वहां से गाड़ी में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर के मुख्य चिकित्सक डॉ संजय बजाज के मुताबिक व्यक्ति की हालत अभी स्थिर है।