सिरमौर- नरेश कुमार राधे
श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह थाना के तहत खेगुआ पेट्रोल पंप के समीप कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना श्रीरेणुकाजी हरिपुरधार मार्ग पर हुई। हरियाणा नंबर स्विफ्ट डिजायर कार हिमाचल नंबर की स्कूटी में खेगुआ पेट्रोल पंप के समीप टक्कर हुई।
इस दुर्घटना में हमीरपुर के डेरा पलोरा निवासी स्कूटी चालक 22 वर्षीय मनीष व उसके साथ बैठी 20 वर्षीय रीना बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों लड़का लड़की कालाअंब की किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों बर्फबारी देखने छुट्टी के दिन हरिपुरधार की ओर जा रहे थे।
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से ददाहु अस्पताल लाया गया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नाहन मेडिकल कालेज रेफर किया गया। मेडिकल कालेज में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है युवक की टांग पूरी तरह से टूट गई है, जबकि लड़की को सिर में गंभीर चोट आई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कार चालक के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कार चालक अपनी गाड़ी में अकेला था। हरियाणा निवासी कार चालक हरिपुरधार से नाहन की ओर जा रहा था। युवक के साथ दूसरी गाड़ी में उसके और भी साथी थे, जिन्होंने संगड़ाह पुलिस थाना को सूचना दी और घायलों को ददाहु अस्पताल के बाद नाहन मेडिकल कालेज पहुंचाया।