सोलन – रजनीश ठाकुर
शहर के समर हॉल के समीप 24 वर्षीय युवक देवराज का शव मिला है। देवराज लिनस लाइफ केयर में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। उसकी अचानक हुई मौत ने शहर को स्तब्ध कर दिया है। शनिवार से देवराज का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, जिससे उसके परिजन और दोस्त चिंतित थे।
जब उसकी तलाश की गई, तो उसका कोई पता नहीं चला। देवराज के मकान मालिक रतन सिंह ने जब स्थिति देखी, तो वह तुरंत पुलिस चौकी पहुंचे और देवराज के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने समर हॉल के पास डंगै से करीब 100 फीट नीचे देवराज का शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद किया और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि देवराज की मौत हत्या, आत्महत्या या किसी दुर्घटना के कारण हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए।
मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर FSL टीम को बुलाया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी।