सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में बीती रात न्यू बस स्टैंड के पास हुई एक हिंसक झड़प में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना सदर सोलन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता और उसका दोस्त रात करीब 10 बजे न्यू बस स्टैंड के पास एक ढाबे में खाना पैक करवा रहे थे, जब उन्होंने देखा कि मॉडर्न ढाबा के सामने सड़क पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे।
पुलिस को मौके पर पूछताछ करने पर पता चला कि झगड़ा करने वाले में विकास शर्मा और लखबीर सिंह शामिल थे, जो हरीश के साथ मारपीट कर रहे थे। झगड़े के दौरान आरोपी युवकों में से एक युवक ने अपनी ब्रेजा गाड़ी से तलवार निकाल कर हरीश पर वार किया। इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने वारदात में शामिल विकास शर्मा (38) और लखबीर सिंह (33) को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में यह भी पता चला कि विकास शर्मा और हरीश शर्मा, सगे भाई हैं, वो अपने दोस्त लखबीर सिंह के साथ नाभा (पंजाब) से शिमला घूमने जा रहे थे। हरीश शर्मा कार में पीछे बैठकर शराब का सेवन कर रहा था, जिसे विकास और लखबीर रोकने की कोशिश कर रहे थे, परंतु हरीश नहीं मान रहा था।
जांच में यह भी सामने आया कि विकास शर्मा और हरीश का आपस में जमीनी विवाद भी चल रहा है। शराब के नशे में, हरीश ने अपने भाई विकास से इस विवाद को लेकर बहस शुरू कर दी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस दौरान, विकास ने अपनी गाड़ी से तलवार निकालकर हरीश पर हमला कर दिया।
एसपी गौरव सिंह के बोल
एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तलवार और गाड़ी (नंबर पीबी-11 सीएल-6884) को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
एसपी ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।