भट्टियात, भूषण गुरुंग
दिनांक 15/06/2021 को “सैनिटाइज भट्टियात ” की योजना को आगे बढ़ाते हुए नैनीखड़ पंचायत में जिला चंबा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया की अगुवाई में सैनिटाइजर किया गया ।
इस मौके पर पंचायत उप प्रधान संजीव ठाकुर , सुरेश महाजन , दीपक मजहान, किशोरी राम, अक्षय ठाकुर , मंजीत , हरीश चंद्र, सुभाष डोगरा और स्थानीय लोगों ने अपना योगदान इस मुहिम के माध्यम से दिया।
पंचायत के लोगों ने भटियात कांग्रेस की इस मुहिम के लिय उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में वह समाज की बेहतर और भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जिला चंबा अध्यक्ष श्री सुनाभ सिंह पठानिया जी ने कहा कि अभी तक इस मुहिम के माध्यम से जिला परिषद वार्ड मोतला से लेकर नैनीखड़ तक सभी क्षेत्र में में सैनिटाइजर किया गया है । उन्होंने कहा कि बचे हुए क्षेत्र में जल्द ही स्थानीय साथियों के साथ संपर्क करके सैनिटाइजर किया जाएगा ।