शाहपुर-नितिश पठानियां
क्लब सचिव रोटरी क्लब शाहपुर अशवनी धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब शाहपुर 19 दिसंबर रविवार को सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाडा शाहपुर के प्रांगण में समय 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित कर रहा है।
जिसमे ह्रदय, नुरो, हडियों के बिशेषज्ञ मरीजों की निशुल्क जाँच करेंगे। ईसीजी ,ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर , बीएम्डी , पफट ,हेपाटाइटिस, न्यूरोपैथिक टेस्ट , किये जायेंगे। साथ में निशुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा।