ऊना, अमित शर्मा
उपमंडल की ग्राम पंचायत मुच्छाली की डॉ. दिव्या धीमान के बाद उनके भाई मुकुल धीमान भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। मुकुल धीमान ने पुणे से मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट कमीशन प्राप्त किया है। मुकुल धीमान के पिता जयवीर मेडिकल प्रोफेशन और माता उषा देवी बीमा कंपनी में सहायक प्रबंधक हैं।
मुकुल की शिक्षा सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल जगाधरी से हुई है। नीट पास करने के बाद आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे से एमबीबीएस की। 15 मई को भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट में स्थायी कमीशन प्राप्त किया। मुकुल ने सफलता का श्रेय दादा स्व. जुल्फी राम, अभिभावकों और शिक्षकों को दिया।