सेना भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्देश

--Advertisement--

हिमखबर, डेस्क

सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा इन्दिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में 17 मार्च, 2021 से 05 अप्रैल, 2021 तक जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नोर के युवाओं के लिए आयोजित होने वाली सिपाही फार्मा सोल्जर जरनल ड्यूटी एवं सोल्जर क्लर्क स्टोर कीपर टैक्निकल के सम्बन्ध में युवाओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ये जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला कर्नल तनवीर सिंह मान ने आज यहां दी।

उन्होनें बताया कि मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जारी अधिसूचना भारतीय सेना कि वैबसाइट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर देखें। उन्होनें बताया कि उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र दसवीं अथवा बाहरवी कक्षा की मूल अंक तालिका हिमाचली बोनेफाइड, एफेडेविट, डाक्टर से कोरोना मुक्त प्रमाण पत्र के साथ वैबसाइट मे उलिखित सभी दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी जाती है।

सेना भर्ती कार्यालय ने कहा है कि रैली में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने साथ कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अथवा पंजीकृत चिकित्सक से प्रमाणित कर लाना होगा कि उम्मीदवार में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। इस रिपोर्ट अथवा प्रमाण पत्र के आधार पर ही उम्मीदवार रैली स्थल पर प्रवेश ले पाएंगे।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने ओपन स्कूल के प्रमाणपत्र धारक युवाओं के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि रक्षा मन्त्रालय के एकीकृत मुख्यालय (सेना) की नीति के अनुसार ओपन स्कूल से दसवीं कक्षा प्रमाणपत्र धारकों को अपने पूर्व के नियमित विद्यालय से प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। यह प्रमाणपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अथवा उप निदेशक शिक्षा द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। यह निर्णय पूर्व में ध्यान में आए झूठे प्रमाणपत्रों पर लगाम लगाने के दृष्टिगत लिया गया है। इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी वैबसाईट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पद पर उपलब्ध है।

सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि ओपन स्कूल के ऐसे दसवीं कक्षा प्रमाणपत्र धारकों को भर्ती रैली में भाग लेने नहीं दिया जाएगा जिनके पास सत्यापित एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होंगे।

उन्होनें कहा कि एक उम्मीदवार एक साल में केवल एक ही भर्ती में भाग ले सकता है अगर किसी उम्मीदवार ने सैनिक तकनीकी भर्ती में भाग लिया है या सिपाही फार्मा की भर्ती में भाग लेता है तो वह सैनिक जरनल डयूटी और सैनिक लिपिक अथवा स्टोर कीपर तकनीकी में भाग नहीं ले सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...