व्यूरो- रिपोर्ट
सोने के बहाने घर के पिछले दरवाजे से भागे एक युवक ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने पुल के ऊपर से युवक के कपड़े, फोन एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुजानपुर की पंचायत दाडला का 22 वर्षीय युवक, जो शास्त्री की पढ़ाई कर रहा था, रविवार देर रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गया और घर के पिछले दरवाजे से भागकर सीहोर पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगा दी।
इस घटना की जानकारी सोमवार प्रात: लगी, जब प्रात: भ्रमण के लिए लोग पुल के ऊपर से जा रहे थे तो वहां पर युवक के कपड़े और फोन पढ़ा हुआ दिखाई पड़ा।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सतपाल शर्मा और उनकी टीम ने निरीक्षण का कार्य शुरू करते हुए बताया कि पुल के ऊपर से युवक के कपड़े और फोन बरामद हुआ है। ये कपड़े उसी युवक के हैं, इस संबंधी दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस पुल के आसपास होटल एवं अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।