सुजानपुर के होली उत्सव को देंगे भव्य रूप : सुरेश कुमार

--Advertisement--

उत्सव के लिए पुख्ता प्रबंध करें संबंधित विभाग और नगर परिषद : कैप्टन रणजीत सिंह

हिमखबर डेस्क 

सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां हमीर भवन में एक बैठक आयोजित की गई।

भोरंज के विधायक सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के होली उत्सव को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।

इसमें सुजानपुर की होली की समृद्ध परंपराओं के साथ-साथ जिला हमीरपुर एवं हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति और अन्य गतिविधियों का समावेश भी सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले के शुभारंभ और समापन अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियों, सांस्कृतिक संध्याओं और प्रदर्शनियों में हिमाचल के लोक कलाकारों, पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों और लुप्त होती लोक कलाओं के प्रदर्शन को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे।

उच्च स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं, महिलाओं के लिए सामूहिक लोकनृत्य, रस्साकशी, मिस हमीरपुर प्रतियोगिता, फैशन शो और लेजर शो भी उत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे।

इस अवसर पर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सुजानपुर की सभी ऐतिहासिक धरोहरों, मेला स्थल, कला केंद्र और इसके आसपास के क्षेत्र की सड़कों, नालियों और शौचालयों इत्यादि की मरम्मत के कार्य अतिशीघ्र पूरे होने चाहिए।

प्लाट आवंटन में पूरी पारदर्शिता होने चाहिए। प्लाटों की सबलेटिंग पर कड़ी नजर रखें। कला केंद्र की दर्शकदीर्घा में पर्याप्त जगह होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग सांस्कृतिक संध्याओं का आनंद ले सकें।

मेले के दौरान यातायात, कानून व्यवस्था, पार्किंग, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी दोनों विधायकों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह, एडीएम राहुल चौहान, सुजानपुर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल और अन्य अधिकारियों ने उत्सव की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा होली उत्सव के दौरान सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए बड़े एवं आकर्षक पुरस्कारों वाला रैफल ड्रॉ भी निकाला जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...