मंडी- नरेश कुमार

सुंदरनगर में रविवार को सेना भर्ती का प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे युवाओं व स्‍थानीय महिला के बीच हाथापाई का मामला सामने आया। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला का आरोप है कि युवाओं ने उसकी कोई वीडियो बनाई है, जबकि युवाओं का आरोप है कि अकादमी संचालक के खिलाफ इस तरह का षडयंत्र रचा गया है।

बता दें कि रविवार की सुबह सेवानिवृत्‍त सैनिक जो कि हिमाचल डेंटल कालेज के समीप नगौन खड्ड में रिहायशी क्षेत्र में युवाओं को सैन्‍य प्रशिक्षण देने के लिए अकादमी चलाता है। आरोप है कि वहां पर युवाओं को जवाहर पार्क से ट्रेनिंग के बाद जब अकादमी लाया तो वहां पर वे रिहायशी मकानों के बाहर क्यारियों में काम कर रही महिलाओं के एकाएक वीडियो बनाने लग पड़े।

युवाओं की इस तरह की हरकत को देखकर महिलाओं ने वीडियो बनाने से रोका। महिलाओं का आरोप है कि इस तमाम कृत्य के लिए पूर्व सैनिक  की ओर सेयुवाओं को उकसाया गया। देखते ही देखते माहौल वहां पर हिंसक गतिविधि में बदल गया। इतना ही नहीं, युवा भी सुंदरनगर थाना पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करते हुए माहौल को गरमा दिया। पुलिस थाना सुंदरनगर के हस्तक्षेप के बाद युवाओं को शांत करवाया गया।

पुलिस को युवाओं के हंगामे को देखकर थाने के मुख्य गेट को बंद करना पड़ा। पूर्व सैनिक का आरोप है कि उसे षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, जबकि रिहायशी मकानों में रह रही महिलाओं और लोगों का कहना है कि यहां पर असामाजिक गतिविधियों को बिना किसी मंजूरी के अंजाम दिया जा रहा है, जिससे लोगों का यहां पर विशेष तौर पर महिलाओं और लड़कियों का निकलना मुश्किल हो गया है।

युवा रोजाना यहां पर गाली गलौज सहित अन्य तमाम कृत्य को अंजाम दे रहे हैं जिससे यहां पर माहौल खराब हो गया है। महिलाओं का आरोप है कि उनकी वीडियो बनाई जाने की सूरत में हाथापाई करने पर युवा उतर आए । इससे महिलाओं को भी चोटें आई हैं और माहौल बिगड़ता देख कर महिलाओं ने भी अपने बचाव में वहां पर युवाओं के साथ हाथापाई की।

उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से क्रास एफआइआर दर्ज कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही।