मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर में फीट ऑफ फायर फाउंडेशन (By Jab We Met Academy & Studio) द्वारा शॉर्ट फिल्म “WHITE” के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया। यह फिल्म ड्रग्स की समस्या पर आधारित होगी और बॉलीवुड स्तर पर बनने वाली हिमाचल की पहली ऐसी फिल्म होगी, जो इस गंभीर विषय पर केंद्रित होगी।
इस फिल्म में अमित भाटिया, किरण शर्मा, निकिता बोट्यान और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सनी राजपूत और धीरज भारद्वाज संभाल रहे हैं। यह फिल्म जब- वी-मेट फिल्म मेकिंग एकेडमी एंड स्टूडियो, सुंदरनगर द्वारा बनाई जा रही है, जो हिमाचल की पहली फिल्म मेकिंग एकेडमी है।
ऑडिशन में हिमाचल, चंडीगढ़ और मुंबई के कलाकारों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन भाग लिया। इस मौके पर जब वी मेट एकेडमी के मालिक दिनेश ठाकुर और धीरज भारद्वाज ने बताया कि आने वाले समय में और भी सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई जाएंगी।
फिल्म के निर्माता देश राज ठाकुर और दिनेश ठाकुर हैं। देश राज ठाकुर ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश देना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म समाज में सकारात्मक प्रभाव डालेगी और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी।
फिल्म “WHITE” के निर्माण से हिमाचल प्रदेश के कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री को भी नया अवसर मिलेगा, जिससे राज्य की फिल्म संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।